रायल्टी के आड़ में अवैध खनन


शाहबाद-स्वार रोड पर डंपरों के अंधाधुंध संचालन से हो रहे हादसों पर भाकियू ने चिंताई जताई। प्रशासन से ऐसे डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया गया कि अधिकारियों की मिली भगत से एक रायल्टी से खनन के लदे डंपर कई-कई चक्कर लगा रहे हैें।

प्रदेश कार्यालय पर पंचायत में स्वार- शाहबाद रोड पर खनन के डंपर चलने का मुद्दा उठाया। प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कहा कि रोड पर इस समय रोजाना कई सौ डंपर चल रहे हैं। डंपरों में क्षमता से अधिक खनन ढोया जा रहा है। आरोप लगाया कि कि अधिकारियों की सांठगांठ कर एक रायल्टी से कई-कई चक्कर लगा रहे हैं। इसलिए डंपरों की रफ्तार तेज होती है। ऐसे में सड़क हादसे हो रहे हैं। रायल्टी के आड़ में अवैध खनन भी ढोया जा रहा है।

प्रदेश महासचिव ने कहा कि ओवर लोडिंग से शाहबाद रोड उधड़ गया है। रोड पर रायल्टी के हिसाब से डंपर चलने चाहिए। अवैध रूप से चल रहे डंपरों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इसके लिए कार्यकर्ताओं से तैयार रहने को कहा। पंचायत में खेमकरन, नल सिंह ,राजवीर सिंह ,रामऔतार ,रामबहादुर, सेवाराम, होम सिंह ,रामगोपाल, मुहम्मद मुस्तकीम ,मनमोहन सिंह, राजाराम , नरोत्तम, चौधरी बलवीर सिंह भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!