*हिंदू कॉलेज में बीकॉम छात्र को जिंदा जलाने की कोशिश, दो छात्रों पर आरोप, एक नामजद*


नित्य समाचार👁👁

मुरादाबाद👉 उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित हिंदू कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब बीकॉम थर्ड ईयर के छात्र फरहाद अली को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। घटना उस वक्त हुई जब फरहाद परीक्षा देकर कॉलेज परिसर में लौट रहा था।

आरोप है कि कॉलेज परिसर के अंदर ही कुछ छात्रों ने फरहाद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर लाइटर से आग लगा दी। अचानक आग की लपटों में घिरे फरहाद जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ता रहा, जिससे कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

घटना के बाद मौके पर मौजूद छात्रों ने किसी तरह पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक फरहाद की जांघों और हाथों पर गंभीर रूप से जलने के घाव हो चुके थे। घायल छात्र को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि इस हमले में शामिल एक आरोपी अनुराग है, जो हिंदू कॉलेज में बीए तृतीय सेमेस्टर का छात्र है, जबकि दूसरे युवक का नाम आयुष बताया जा रहा है। हालांकि घटना के पीछे की स्पष्ट वजह अभी सामने नहीं आ सकी है।

पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह सनसनीखेज घटना कॉलेज परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है और युवाओं के बीच बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति को भी उजागर करती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!