/फेसबुक द्वारा सोशल साइट फेसबुक पर थाना शाहबाद क्षेत्र से एक युवक द्वारा आत्महत्या संबंधी पोस्ट करने का अलर्ट मैसेज पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था । पुलिस मुख्यालय द्वारा उक्त संबंध में सोशल मीडिया सैल जनपद रामपुर को अवगत कराया गया, जिस पर सोशल मीडिया सैल,रामपुर द्वारा तत्काल उक्त युवक के संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहबाद को अवगत कराया गया । क्षेत्राधिकारी शाहबाद द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना शाहबाद के साथ युवक के निवास स्थान पर जाकर युवक से संपर्क किया गया तथा युवक से उसकी समस्या पूछी गयी । युवक द्वारा मोबाईल की पूर्ण जानकारी न होने के कारण गलती से ऐसा होना बताया गया तथा गलती की मांफी मांगी गयी । क्षेत्राधिकारी शाहबाद द्वारा युवक की उसके परिजनों के समक्ष कांउसलिंग की गयी तथा जीवन की महत्ता बताते हुए भविष्य में ऐसा न करने के लिए समझाते हुए लिखित आश्वासन लिया गया । आसपास के आमजन द्वारा रामपुर पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही एवं मैत्री पूर्ण व्यवहार की जमकर सराहना की गयी ।*
रामपुर पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही एवं मैत्री पूर्ण व्यवहार की सराहना
