बड़ी खबर मुरादाबाद , मुरादाबाद में सपा के पूर्व विधायक की बेटी के साथ सपा नेता ने रेप किया। इसके साथ ही ब्लैकमेल कर 5 साल दरिंदगी की, वहीं फोटो डिलीट करने के लिए महिला से 6 करोड़ रुपए वसूले लेकिन डिलीट नहीं किया। वहीं अब महिला पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा। दूसरी ओर अब परेशान होकर 30 साल की महिला ने पूरी बात पति को बताई, जहां मंगलवार रात महिला ने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई। महिला का पति कानपुर में बड़ा बिजनेसमैन है,
जानकारी के अनुसार आरोपी सपा नेता आसिफ अली युवजन सभा का पूर्व प्रदेश सचिव रह चुका है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी और उसके भाई समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पीड़िता मुरादाबाद के सिविल लाइन्स एरिया में रहती है,
उसके पिता पड़ोस के जिले में एक विधानसभा सीट से 2 बार विधायक रहे, जबकि दादा नेहरू सरकार में संसद में एक अहम अधिकारी रह चुके हैं। पीड़िता का कोई भाई नहीं है। 3 बहनें हैं। वहीं पीड़िता की शादी 11 साल पहले कानपुर के एक बिजनेसमैन के साथ हुई थी। इस शादी में मुलायम सिंह समेत कई सियासी हस्तियां शामिल हुई थीं। पीड़िता के पिता की 1 साल पहले मौत हो चुकी है। बेटा नहीं होने की वजह से उनकी संपत्ति पर बेटियों का ही मालिकाना हक है।