जिले में 27 विभागों के माध्यम से 25,23,000 वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने की विभागबार समीक्षा


रामपुर

जिले में 27 विभागों के माध्यम से 25,23,000 वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करके विभागवार समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण के लिए चिन्हित स्थलों की खंभे और तारों से बैरिकेटिंग कराई जाए ताकि वृक्षारोपण के उपरांत पौधों की बेहतर देखभाल हो सके।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग यह सुनिश्चित करे कि 15 जून तक गड्ढा खुदान का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए और गड्ढा खुदान की विभागवार साप्ताहिक रिपोर्ट भी प्रेषित करें।

समीक्षा बैठक के दौरान एआर कोऑपरेटिव तथा जिला उद्यान अधिकारी के गैर हाजिर रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई तथा दोनों अधिकारियों का वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग और पंचायती राज विभाग को शासन स्तर से सर्वाधिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसलिए इन विभागों से संबंधित अधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि वह व्यापक स्तर पर तैयारी करें और यह सुनिश्चित करें कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण हो साथ ही उनकी देखभाल के लिए भी पर्याप्त प्रबंध किए जाएं।

जिला वन अधिकारी श्री राजीव कुमार ने बताया कि शासन स्तर से इस बार जनपद के चिन्हित विद्यालयों में बाल वन एवं युवा वन के रूप में बल्क प्लांटेशन के निर्देश दिए गए हैं, इसके साथ ही चिन्हित स्थलों पर रक्षाबंधन के अवसर पर भाई बहनों से भी वृक्षारोपण कराया जाएगा। मिलक में 08 हेक्टेयर वाले 02 वेटलैंड्स में वृक्षारोपण कराने की भी योजना है।

मित्रवन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वार और बिलासपुर में उत्तराखंड की सीमा से लगे हुए क्षेत्र में 32,000 वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए उत्तराखंड के संबंधित जिला वन अधिकारी से समन्वय किया जा रहा है सैंजनी और पीलाखार नदी के तट पर भी 80,000 पौधे लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर जिला वन अधिकारी श्री राजीव कुमार, डीसी एनआरएलएम श्री मंशाराम यादव, एआरटीओ श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री जाहिद हुसैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

 

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!