**नगर पालिका परिषद, रामपुर**
**गर्मी एवं वायुप्रदूषण के नियंत्रण हेतु नगर पालिका परिषद, रामपुर द्वारा विशेष पहल**
रामपुर: नगर पालिका परिषद, रामपुर द्वारा गर्मी एवं वायुप्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु शहर के विभिन्न मार्गों पर पानी का छिड़काव कराया गया। इस विशेष अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित मार्गों पर पानी का छिड़काव किया गया:
1. स्टार चौराहा से कचहरी मार्ग
2. गांधी समाधि मार्ग
3. माला रोड
4. शाहबाद गेट
5. ज्वाला नगर मार्ग
गर्मी के मौसम में धूल एवं वायुप्रदूषण के स्तर में वृद्धि होती है, जिससे आमजन को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान हेतु नगर पालिका परिषद ने नियमित अंतराल पर शहर के मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव करने का निर्णय लिया है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सना मामून ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद प्रदूषण नियंत्रण के प्रति गंभीर है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
आमजन से भी अपील की जाती है कि वे नगर पालिका के इस प्रयास में सहयोग करें और अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने में योगदान दें।