सुबह 5:00 की खास खबरें


[01] : चुनाव नतीजों से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक शुरू

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही है बैठक

बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संगठन महामंत्री BL संतोष, सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, मंत्री मनसुख मांडवीया, अश्विनी वैष्णव, बीजेपी महामंत्री तरुण चुघ और विनोद तावड़े मौजूद।

[02]: बिजनौर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, चार लोग घायल

बिजनौर::जनपद के शेरकोट में सोमवार की भोर में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए खंभे से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवा दिया।

[03] : मुंबई के मीरा रोड में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की मौत की घटना सामने आई है. एक मैदान में बॉक्स क्रिकेट खेलते समय युवक को दिल का दौरा पड़ा और वह गिर गया. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गयी. काशीगांव पुलिस घटना की जांच कर रही है.

[04]: अकासा एयर की फ्लाइट में बम की ख़बर मिली, हुई आपात लैंडिंग

फ्लाइट दिल्ली से मुंबई जा रही थी, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

हवाई अड्डे पर फ्लाइट और यात्रियों का सामान चेक किया जा रहा है

[05] : मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक ने 93 साल की उम्र में पांचवी शादी की

उन्होंने 67 साल की रूसी मूल की महिला एलेना जुकोवा से शादी की

[06] सूत्रों से खबर :

लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का भव्य समारोह करेगी बीजेपी

पीएम मोदी का रोड-शो भी होगा

स्वाग

बीजेपी मुखयालय एक्सटेंशन में होगा रोड-शो

पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे पीएम मोदी का स्वागत

उस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता रखेंगे मौजूद

[07] : पंजाब : बीजेपी में शामिल होने वाले AAP विधायक शीतल अंगुराल ने इस्तीफा वापस लिया

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विधायक पद से अपना इस्तीफा वापस लिया

[08]: पीएम निवास से लेकर बीजेपी दफ्तर तक आज हो सकता है रोड शो सूत्रों के हवाले से खबर

[09] : सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर

पीएम मोदी के साथ हाई लेवल मीटिंग के बाद अब नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे

ऐसी संभावना हैं कि नीतीश कुमार बिहार के सीएम पद से इस्तीफा देंगे और मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे और महत्वपूर्ण मंत्रालय संभालेंगे।

बिहार में बीजेपी का सीएम संभावित

[10] : लखनऊ-

PS होम दीपक कुमार,DGP प्रशांत कुमार की प्रेस वार्ता.

कल होने वाली चुनावी मतगणना को लेकर व्यवस्थाओं के बारे में ACS होम एवं DGP प्रशांत कुमार ने दी जानकारी,मतगणना स्थलों पर केवल पास धारको को मिलेगा प्रवेश,गड़बड़ी करने व अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई,जनता से अपील मतगणना स्थल पर भीड़ न लगाएं,

डीजीपी ने कहा — इस बात की पुख्ता जानकारी कुछ लोग मतगणना स्थल पर भीड़ एकत्र करने के लिये कह रहे हैं उनका नाम बाद में बताया जाएगा,

2022 में भी कुछ जगह पर ऐसा प्रयास हुआ था कार्रवाई हुई थी लोग याद रक्खें

[11] : *प्रयागराज*

*इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर*

गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की अपील पर हुई सुनवाई

4 साल की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर हुई सुनवाई

अफजाल अंसारी के वकीलों ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा

सजा बढ़ाने की मांग वाली अपील पर वकीलों ने दर्ज कराई आपत्ति

मामले में अब 2 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

गैंगस्टर मामले में अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई गई है

गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई है

सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुए हाईकोर्ट को सुनवाई का निर्देश दिया.

[12] : IAS अफ़सर की बेटी ने सुसाइड किया !!

मुंबई ब्यूरोकेसी में IAS दंपत्ति विकास और IAS राधिका रस्तोगी की बेटी ने आत्महत्या कर लिया है बता दें कि IAS अफ़सर कपल की बेटी कॉलेज से LLB की पढ़ाई कर रही थी। पिता महाराष्ट्र शिक्षा विभाग प्रमुख_सचिव तो मां गृह विभाग की प्रमुख सचिव है दोनों IAS अफ़सर बेहद अच्छे है

[13] : लखनऊ-यूपी परिवहन निगम ने बसों का बढ़ाया किराया.

NHAI टोल टैक्स में परिवर्तन के बाद किराया बढ़ाया

आलमबाग से वाराणसी का सफर 3 रुपए महंगा

467 की तरह अब देना होगा 470 रुपए किराया

कैसरबाग से देहरादून का किराया 902 रुपए हुआ

[14] : चुनाव आयोग ने देहरादून के ADM रामजी शरण को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि चुनाव में उच्चाधिकारियों की बात नहीं सुनी और काम में लापरवाही बरती। मगर चुनाव का काम तो उत्तराखंड में 19 अप्रैल को ही खत्म हो गया था। डीएम ने रिपोर्ट देर से सौंपी तो ये और बड़ी लापरवाही है::अजीत सिंह राठी

[15]  चुनाव आयोग को काउंटिंग डे पर हिंसा की आशंका:

7 राज्यों में अतिरिक्त फोर्स भेजी गयी

शिकायतें मिलने के बाद चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में फोर्सेस की तैनाती की

आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में सेंट्रल फोर्स तैनात की गई है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!