प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो मां ने दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंककर उसकी हत्या कर दी


नित्य समाचार👁👁

*तीन साल के बेटे ने मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो मां ने दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंककर उसकी हत्या कर दी। घटना 28 अप्रैल, 2023 को ग्वालियर जिले के थाटीपुर थाना क्षेत्र में हुई थी।*

 

बेटे की मौत की हकीकत वैसे तो छुपी रही, लेकिन बकौल मां उसके सपने में बार-बार आ रहे बेटे ने उसे सच स्वीकार करने को विवश कर दिया। इसके बाद बच्चे के कांस्टेबल पिता ने पत्नी को विश्वास में लेकर वीडियो बनाकर साक्ष्य इकट्ठा किए और पुलिस को दिए। अब उन्हीं परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर सत्र न्यायालय ने शनिवार को हत्यारिन मां को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

 

हालांकि, कोर्ट ने उसके प्रेमी को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया। अभियोजन के अनुसार, घटना के समय बेटे की हत्या की दोषी ज्योति राठौर अपने पड़ोसी प्रेमी उदय इंदौलिया के साथ छत पर मौजूद थी। इसी दौरान उसका तीन साल का बेटा सनी उर्फ जतिन छत पर पहुंच गया और उसने मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस बात के उजागर होने के डर से ज्योति ने बेटे को दो मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया।

 

*पिता मानता रहा इसे हादसा*

ऊंचाई से गिरने के कारण बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में उपचार के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता पुलिस कांस्टेबल ध्यान सिंह शुरुआत में इसे एक हादसा मानते रहे।

 

बेटे की मौत के बाद ज्योति की मानसिक हालत बिगड़ने लगी। वह रात में घबराकर उठ जाती थी और डरी-सहमी रहती थी। पति को लगा कि वह बेटे की मौत के सदमे में है, लेकिन डॉक्टरों के इलाज के बावजूद उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।

 

बाद में उसने पति को बताया कि उसका मरा हुआ बेटा उसे सपनों में दिखाई देता है। उसे लगा उसकी आत्मा भटक रही है और इसी डर के चलते उसने एक दिन अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने कहा कि बच्चे ने उसे व उसके प्रेमी को छत पर एक साथ देख लिया था। वो कहीं किसी को इसकी जानकारी न दे दे, इसके डर से उसे छत से नीचे फेंक दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!