*ब्रेकिंग न्यूज़*
*एक बार फिर हुई पत्रकारिता शर्मसार
खबर जनपद ललितपुर के तहसील मड़ावरा से यहां एक पत्रकार द्वारा समाधान दिवस में कवरेज करने के दौरान एक अधिकारी द्वारा पत्रकार से अभद्रता करते हुए पत्रकार को शर्मिंदा किया गया और पत्रकारिता शर्मसार होती दिखाई दी।
बता दे कि थाना मड़ावरा परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमें उप जिलाधिकारी मड़ावरा समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे जहां थाना प्रभारी मड़ावरा, स्थानीय कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस स्टाफ अन्य फरियादियों की उपस्थिति में समाधान दिवस चल रहा था जिसको कवरेज करने के लिए एवं फरियादियों की आवाज को उठाने के लिए कई पत्रकारों द्वारा समाधान दिवस में कवरेज करने के लिए गए हुए थे जहां उप जिलाधिकारी मड़ावरा श्री भूपेंद्र कुमार द्वारा एक पत्रकार से अभद्रता करते हुए कवरेज करने से रोका गया। बता दे की उप जिलाधिकारी महोदय मड़ावरा उक्त पत्रकार के प्रति रंजिश का भाव रखते हैं क्योंकि युक्त पत्रकार ने उप जिलाधिकारी महोदय मड़ावरा द्वारा एक पत्रकार को गाली देने का ऑडियो वायरल किया था जिसको रंजिसन मानते हुए उप जिलाधिकारी भूपेंद्र कुमार ने पत्रकार राकेश कुमार वैद्य के साथ अभद्रता करते हुए धमकी भी दी। जिसके बाद पत्रकार अत्यंत भयभीत है और पत्रकार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार दिल्ली, श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय लखनऊ उत्तर प्रदेश, मुख्य सचिव, मंडल आयुक्त महोदय झांसी, जिलाधिकारी ललितपुर को प्रार्थना पत्र भेजते हुए कठोर से कठोर कार्रवाई करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। बता दें कि जनपद में है कोई पहला मामला नहीं है की पत्रकार के साथ अभद्रता की हो इसके पहले भी कई बार पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई और मुकदमे में भी पंजीकृत किए गए। जनपद ललितपुर में यह पांचवी बार हो रहा है कि फिर से एक पत्रकार के साथ अभद्रता की गई और मुकदमा पंजीकृत करने के लिए धमकी दी गई।