रामपुर ब्रेकिंग:- *अस्पताल में तैनात डॉक्टर आवासों पर देख रहे मरीज उस्मान*
किसान यूनियन ने प्रदर्शन कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सोंपा ज्ञापन।
शनिवार रामपुर किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामपुर कार्यालय पर एकत्रित हुए और अस्पताल में तैनात डॉक्टर द्वारा अपने आवासों पर मरीज का इलाज करने से नाराजगी का इजहार करते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के हाथों फूल गए तुरंत अपर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर वर्मा किसानों के बीच पहुंचे किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने उन्हें बताया जिला अस्पताल रामपुर में तैनात ज्यादातर चिकित्सक अवैध रूप से अपने आवासों पर मरीज का इलाज करते हैं यह लोग फीस के रूप में प्रति मरीज 200 से 500 रुपए लेते हैं और बाहर की महंगी दवाइयां लिखकर मरीजों पर अतिरिक्त भार डालते हैं और यह सब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कि मेरी भगत से हो रहा है जिसको किसी कीमत सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने आगे कहा अस्पताल में तैनात स्टाफ अस्पताल में भर्ती मरीजों से अवैध रूप से धन वसूली करता है और इन लोगों के हौसले इतने बड़े हुए हैं कि यह लोग नगद के साथ-साथ ऑनलाइन पेमेंट के रूप में भी रिश्वत ले लेते हैं उन्होंने चेतावनी दी यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान यूनियन चुप नहीं बैठेगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पुतले पूरे जिले में फूकेगी प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद फैजान मोहम्मद इमरान जमशेद रागिब खान मोहम्मद अयान शाहबाज खान शन्नू यूसुफ दिनेश कुमार विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।