रामपुर:- *एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन*
*इच्छुक अभ्यर्थी 16 जुलाई को रोजगार मेले में कर सकते हैं प्रतिभाग*
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक युवा को रोजगार प्रदान करने हेतु रोजगार संगम पोर्टल लॉच किया गया है, जिसके अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 16 जुलाई 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्री अभिषेक पन्त ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 03 कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है, जिसमें-वेलनेस एडवाइजर, ऑपरेटर प्रोडक्शन, ऑपरेटर ट्रेनी, ऑटो मैकेनिक, फिटर एवं इलैक्ट्रीशियन पदों हेतु भर्ती करेंगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा, जिसमें हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आईटीआई, पॉलीटेक्निक तथा योग्यताधारी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अधिकाधिक संख्या में रोजगार संगम पार्टल पर जाकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सेवायोजित हो सकते है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर अभ्यर्थी का पंजीयन होना अनिवार्य है।
इच्छुक अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग हेतु अपनी योग्यतानुसार अपना पंजीयन अवश्य कराएं तथा मेले में प्रतिभाग करने वाली किसी भी कम्पनी में आवेदन कर सकते है। रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है। यदि कोई भी कम्पनी अभ्यर्थियों से कॉल/एसएमएस के माध्यम से कोई फीस या धनराशि की मांग करती है तो किसी भी तरह का भुगतान न करें। इस हेतु यात्रा-भत्ता देय न होगा।