दैवीय आपदा के दौरान किसी भी प्रकार की घटना में तत्काल प्रभाव से राहत पहुंचने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्पष्ट रूप से दिशा निर्देश


दैवीय आपदा के दौरान किसी भी प्रकार की घटना में तत्काल प्रभाव से राहत पहुंचने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्पष्ट रूप से दिशा निर्देश दिए गए हैं।

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा विगत दिनों में लगातार बारिश के दौरान जनपद में घटित घटनाओं में तत्काल प्रभाव से सर्वे का कार्य पूर्ण कराते हुए प्रभावित लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया करा दी गई है।

विगत 06 जुलाई 2024 को रामपुर शहर स्थित मिस्टनगंज चौराहा पर चार दुकानों की दीवार सड़क पर गिरने से 62 वर्षीय श्रीमती सीमा रस्तोगी की मृत्यु के उपरांत राज्य आपदा मोचक निधि एवं राष्ट्र आपदा मोचक निधि से उनके पुत्र श्री कमल रस्तोगी को 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है।

रामपुर शहर विधायक माननीय आकाश सक्सेना और एसडीएम सदर श्रीमती मोनिका सिंह ने कमल रस्तोगी को स्वीकृति पत्र सौंपा।

राहत आपदा के अंतर्गत लाभार्थी के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से धनराशि भेज दी गई है।

08 जुलाई को तहसील स्वार के ग्राम हरनगला का मझरा विराम में 08 वर्षीय राखी की गांव के नजदीक स्थित नाले में पैर फिसलने के उपरांत डूबने से मृत्यु हो गई थी, उनकी माता धनवती को 04 लाख रुपए की सहायता दी गई है।

एक अन्य मामले में तहसील स्वार के ही ग्राम नानकार रानी में 09 जुलाई को 18 वर्षीय अस्सान उर्फ हस्सान की नईया नदी में डूबकर मृत्यु हो गई थी, उनकी माता श्रीमती रिहाना बेगम को भी 04 लाख रुपए राहत के तौर पर दिए गए हैं।

लगातार बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त मकानों और प्रभावित लोगों को चिन्हित करके उन्हे भी आर्थिक सहायता भेजी जा चुकी है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील मिलक के ग्राम देवरी के रहने वाले श्री कल्यान राम को 1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। कल्यान राम का पक्का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

तहसील सदर के ग्राम जौलपुर के रहने वाले श्री कैलाश का भी मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके फलस्वरूप उन्हें भी 1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता दैवीय आपदा के अंतर्गत राहत के रूप में प्रदान की गई है।

इसी प्रकार जनपद की तहसील सदर में 30, तहसील बिलासपुर में 12, तहसील शाहबाद में 11, तहसील मिलक में 11, तहसील स्वार में 19 और तहसील टांडा में 03 सहित कुल 86 मामलों में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों से संबंधित परिवारों को 5,91,000 रुपए प्रदान किए गए हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!