बिलासपुर रामपुर :- *पेड़, पानी और हवा बचाने की एक मुहिम की जरूरत.!!*
*पर्यावरण को सहेजना हमारी प्राथमिक जिम्मेवारी बिलासपुर डांडिया रेंज वन अधिकारी अमित कुमार सिंह
इस बार की तपिश ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि पर्यावरण में तेजी से आ रहे बदलाव को गंभीरता से लेकर नहीं रोका गया तो पृथ्वी पर जीवन के सामने चुनौतियां बढ़ेंगी। यही कारण है कि पेड़, पानी और हवा बचाने की एक मुहिम देश दुनिया में नजर आने लगी है। जिस प्रकृति ने कपड़े पहनने की समझ तक ला दी, हम उसी को नष्ट करने पर तुले हैं। हमारी निर्दयता का ही परिणाम है कि प्रकृति का रौद्र रूप दिखाई देने लगा है। इसके नुकसानों को देखते हुए कम से कम अब पर्यावरण को सहेजना हमारी प्राथमिक जिम्मेवारी में रखना होगा। मोबाइल कैमरे घर में छोड़ कर कुदाल-फावड़ा लेकर निकलना होगा। सच्चाई यह भी है कि वर्षा काल में केवल पौधे रोप देने से पेड़ नहीं हो जाते, पौधे लगाने से ज्यादा उनके पेड़ बनने की प्रक्रिया तक की परवरिश पर ध्यान देना होगा।