फाइनली UPSC ने अपना फैसला ले ही लिया।
UPSC ने एक नोटिस जारी करके बताया है कि
पूजा खेड़कर ने अपना सिलेक्शन Fraud तरीके से करवाया था।
UPSC ने अब उनकी उम्मीदवारी कैंसिल कर दी है और
पूजा खेड़कर पर UPSC ने FIR भी कर दी है।
दरअसल पूजा खेड़कर ने सिस्टम और UPSC को कदम कदम पर धोखा दिया है, इन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा सुनाई जानी चाहिए।