रामपुर :- *खाद विक्रेताओं पर नकेल कसे प्रशासन उस्मान*
किसान यूनियन ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी मोनिका सिंह को सोपा ज्ञापन
शनिवार रामपुर पूर्व निर्धारित कार्य क्रम के अंतर्गत किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में तहसील सदर परिसर में एकत्रित हुए और जोरदार प्रदर्शन करने के बाद पांच सूत्रीय ज्ञापन उप जिला अधिकारी मोनिका सिंह को सोंपा इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा पूरे जिले में कोई भी खाद विक्रेता सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर यूरिया खाद की बिक्री नहीं कर रहा है बल्कि प्रति बोरा 50 से 100 रुपए अधिक वसूल रहा है इतना ही नहीं दुकानदार किसानों को जबरदस्ती यूरिया के साथ कोई ना कोई घटिया दर्जे का जिंक जाईम या कोई अन्य कीटनाशक दे रहे हैं जिसको तुरंत रुकवाया जाए उन्होंने आगे कहा काशीराम कॉलोनी पहाड़ी गेट में नगर पालिका द्वारा सफाई कार्य नहीं कराया जा रहा जिससे गंदगी के अंबार लग गए हैं पार्कों में गंदा पानी जमा हो रहा है उन्होंने चेतावनी दी यदि तीन दिन के अंदर-अंदर सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किस चुप नहीं बैठेंगे और संबंधित विभागों के पुतले पूरे जिले में फूकेंगे प्रद कर ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सागर मोहम्मद रफी रागिब खान मोहम्मद फरमान मोहम्मद इमरान शहवेज समीर नदीम वसीम अयूब सुभान साहिल गप्पू इस्लाम फूल फरदीन शहाबुद्दीन शादाब चांद नूर मोहम्मद हाजी मुस्तकीम विनोद कुमार राजेंद्र प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।