एक पेड़ मां के नाम” थीम के साथ सभी ने लगाए पौधे


बिलासपुर ब्रेकिंग:-

*”एक पेड़ मां के नाम” थीम के साथ सभी ने लगाए पौधे।

राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, ब्लॉक प्रमुख कुलवंत औलख ग्राम प्रधान और बिलासपुर डांडिया रेंज वन अधिकारी अमित कुमार सिंह ब सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने अपनी मां के नाम से पौधे लगाए और स्थानीय लोगों को भी पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार आज पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज छायादार पौधे लगाते थे जिससे बेहतर प्राकृतिक माहौल मिलता था। आज सरकार द्वारा मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मनकरा  को इन सभी प्राकृतिक अनुकूल कार्यों को करने के लिए सक्षम बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जन भागीदारी सर्वाधिक महत्वपूर्ण है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए तथा पौधा लगाने के उपरांत उस पौधे की देखभाल की भी जिम्मेदारी लें।

उन्होंने वन अधिकारी से कहा कि वह फलदार पौधों की नर्सरी तैयार कराकर किसानों को पौधे वितरित करें ताकि किसान अपने खेत की मेड़ों पर फलदार पौधे लगा सकें। और उन्होंने कहा कि सरोवर के किनारे लगाए गए पौधों की देखभाल और सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी जाए।

प्रकृति के संरक्षण के बिना जीवन संभव नहीं है इसलिए यदि हम सभी ने प्रकृति का बचाव नहीं किया तो हमारे जीवन का अस्तित्व भी संकट में पड़ जाएगा। हमारे धार्मिक एवं सांस्कृतिक क्रियाकलाप और पारंपरिक संस्कार इन्हीं पेड़ों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने पीपल, आंवला, वट वृक्ष आदि के प्राकृतिक और औषधीय महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हम सभी को इन पेड़ों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा।

ग्राम पंचायत की सुंदरता वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ वहां के आकर्षण पेड़ पौधों से होती है।

बिलासपुर डांडिया रेंज वन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि वृहद पौधारोपण के अंतर्गत , शीशम, अर्जुन, जामुन, , अमरुद, नींबू, सागौन, , पीपल, बरगद, पाकड़, गुटेल,  आदि पौधे लगाए गए।

पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार बिलासपुर, एसडीएम बिलासपुर, खंड विकास अधिकारी बिलासपुर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!