पुलिस लाईन, रामपुर में विदाई समारोह का किया गया आयोजन


जनपद रामपुर:-

दिनांक 31.07.2024 को उत्तरप्रदेश पुलिस सेवा से सेवानिवृत होने पर रिजर्व पुलिस लाईन, रामपुर स्थित सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । पुलिस कर्मी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अपना महत्वपूर्ण सराहनीय योगदान दिया गया है । सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा छाता, शॉल आदि देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन भी मौजूद रहे ।

दिनांकः- 31.07.2024 को अधिवर्षता आयु पूर्णकर / एच्छिक सेवानिवृत्त होने वाले अधि0 / कर्म0 गण का सेवा विवरण इस प्रकार हैः-

01.उ0नि0ना0पु0 विजय कुमार पुत्र स्वः श्री रामपाल सिहँ , ग्राम – भेलामा, थाना – महोली, जनपद – सीतापुर, दिनाँकः- 15.01.1989 को पुलिस लाईन हरदोई में आरक्षी ना0पु0 के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज दिनाँकः- 31.07.2024 को 35 वर्ष 06 माह 16 दिवस सेवा कर सेवानिवृत्त हो रहे है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 06 स्थानो पर अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल में 10 नगद पुरस्कार एवं 10 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है । आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्वपूर्ण समय दिया । आपकी सराहनीय सेवा के लिये पुलिस विभाग आपका सदा आभारी रहेगा ।

वर्तमान तैनातीः- थाना – शहजादनगर, जनपद – रामपुर ।

02. मु0आ0स0पु० बलराज सिहँ पुत्र स्वः श्री तेजपाल सिहँ , ग्राम – सरकडा कमाल, थाना – रजबपुर , जनपद – अमरोहा , दिनाँकः- 01.10.1984 को 31 बी0एन0 पी0ए0सी रूद्रपुर आरक्षी पी0ए0सी0 के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज दिनांकः- 31.07.2024 को 39 वर्ष 09 माह 30 दिवस सेवा कर सेवानिवृत्त हो रहे है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 06 स्थानो पर अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल में10 नगद पुरस्कार एवं 25 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी । आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्वपूर्ण समय दिया । आपकी सराहनीय सेवा के लिये पुलिस विभाग आपका सदा आभारी रहेगा ।

वर्तमान तैनातीः पुलिस लाईन रामपुर ।

03- मु0आ0स0पु0  तारा चन्द पुत्र स्वः श्री रूप चन्द , ग्राम – चुरैला , थाना – बहेडी , जनपद – बरेली , दिनाँकः- 11.03.1986 को 02 बी0एन0 पी0ए0सी0 सीतापुर, आरक्षी पी0ए0सी0 के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज दिनाँकः- 31.07.2024 को 38 वर्ष 04 माह 20 दिवस सेवा कर सेवानिवृत्त हो रहे है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 05 स्थानो पर अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल में 19 नगद पुरस्कार एवं 10 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है । आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्वपूर्ण समय दिया । आपकी सराहनीय सेवा के लिये पुलिस विभाग आपका सदा आभारी रहेगा ।

वर्तमान तैनातीः- रिजर्व पुलिस लाईन , जनपद – रामपुर ।

04- मु0आ0ना0पु0  राजेश कुमार पुत्र स्वः श्री हरिराज शर्मा , ग्राम सिकन्दरपुर , थाना – अमरोहा देहात , जनपद – अमरोहा , दिनाँकः- 10.08.1982 को 24 बी0एन0 पी0ए0सी मुरादाबाद आरक्षी पी0ए0सी0 के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज दिनाँकः- 31.07.2024 को 41 वर्ष 11 माह 21 दिवस सेवा कर सेवानिवृत्त हो रहे है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 07 स्थानो पर अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल में 10 नगद पुरस्कार एवं 25 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है । आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्वपूर्ण समय दिया । आपकी सराहनीय सेवा के लिये पुलिस विभाग आपका सदा आभारी रहेगा ।

वर्तमान तैनातीः- थाना – कैमरी , जनपद – रामपुर ।

05- मु0आ0ना0पु0 धनदीप कुमार पुत्र श्री समय सिहँ , ग्राम – सुल्तानपुर, थाना – हल्दौर , जनपद – बिजनोर , दिनाँकः- 01/12/2000 को रिजर्व पुलिस लाइन पिथोरागढ आरक्षी ना0पु0 के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज दिनाँकः- 31.07.2024 को 23 वर्ष 07 माह 30 दिवस सेवा कर एच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे है , पूर्ण सेवा काल के दौरान 04 स्थानो पर अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल में 02 नगद पुरस्कार एवं 05 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है । आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्तवपूर्ण समय दिया । आपकी सराहनीय सेवा के लिये पुलिस विभाग आपका सदा आभारी रहेगा ।

वर्तमान तैनातीः- रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!