*फर्जी रजिस्ट्री के सहारे सब रजिस्टार सदर करा रहे सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं का कब्जा उस्मान*
किसान यूनियन ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह को सोपा ज्ञापन।
शनिवार रामपुर पूर्व निर्धारित कार्य क्रम के अंतर्गत किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तहसील सदर परिसर में एकत्रित हुए और बिना गाटा नंबर दर्ज किये की जा रही रजिस्ट्रियों को रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के बाद पांच सूत्रीय ज्ञापन सोंपा इससे पूर्व राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और सरकार ने नॉन जेड ऐ जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है वही सब रजिस्ट्रार सदर धड़ल्ले के साथ बिना गाटा नंबर दर्ज किये केवल चौहद्दी के आधार पर बैनामे कर रहे हैं इस कारण भूमाफिया लोगों ने रामपुर शहर और उसके आसपास के इलाकों की हजारों बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे कर प्लाटिंग कर दी है उन्होंने सब रजिस्ट्रार सदर की संपत्ति और उनके द्वारा की गई रजिस्ट्रियो की जांच करने की मांग की मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में दिनेश कुमार सागर मुशाहिद हुसैन शैजी अली अब्दुल वारिस विनोद कुमार राजेंद्र लोधी अजय राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।