जनपद रामपुर:-
किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने प्रेस को जारी बयान में कहा है तहसील सदर प्रशासन और रामपुर विकास प्राधिकरण की मिली भगत से शहर से सटे ताशका और बमनपुरी में नॉन जेडे सरकारी जमीनों पर बड़े पैमाने पर प्लाटिंग की जा रही है जबकि यह क्षेत्र रामपुर विकास प्राधिकरण की परिधि में आता है और विकास प्राधिकरण से बिना लेआउट पास कराये यहां पर कोई निर्माण नहीं हो सकता उन्होंने कहा यदि एक सप्ताह में जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता तो किसान यूनियन कलेक्ट्रेट में बेम्यादि धरना प्रदर्शन देख करेगी।
सरकारी जमीन कब्जा मुक्त नहीं कर रहा है प्रशासन *उस्मान*
