शाहबाद,पुलिस क्षेत्राधिकारी संगम कुमार ने अत्यधिक वर्षा को देखते हुए क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए नदियों तलाबों पर जाने से मना किया, शाहबाद नगर एवं क्षेत्र पर तैनात पुलिस क्षेत्राधिकारी संगम कुमार द्वारा रामपुर पुलिस अधीक्षक की अपील पर क्षेत्रवासियों से अपील कर कहा है कि अत्यधिक वर्षा के कारण जनपद वासी एवं क्षेत्र वासी तालाबों एवं नदियों में बढ़ते जल स्तर को देखते हुये अपने बच्चों को नदियों एवं तालाबों के पास न जाने दें और एक दूसरे को भी जागरूक करें जिससे कोई घटना न हो सके क्योंकि बच्चे कभी-कभी अपने परिवार को बगैर बताऐ भी जंगलों में नदियों एवं तालाबों की ओर चले जाते हैं जिससे घटनाऐ घट जाती हैं इसलिए परिवार के लोग अपने बच्चों पर नजर रखें और उन्हें नदियों एवं तालाबों की ओर जाने से रोके जिससे कोई घटना न हो सके पुलिस क्षेत्राधिकारी संगम कुमार लगातार अपने क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा होने की वजह से लोगों को नदियों एवं तालाबों के बढते जलस्तर की वजह से अपील कर- कर कह रहे हैं कि बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नदियों एवं तलाबो की ओर न जाऐ और न दूसरो को जाने दे