शाहबाद:- बुधवार को जिला सहकारी बैंक शाखा शाहबाद में कैशियर के पद पर कार्यरत मुरसलीन अहमद बैंक का काम निपटाने के बाद शाम लगभग 6:00 बजे अपने निवास चंदौसी को वापस जा रहे थे वापस जाते समय बहुरन ग्राम बहुरनपुर के निकट अचानक उनका चक्कर आ गया जिससे कि उनकी बाइक आसंतुलित होकर गिर गई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए उनके पीछे चल रहे उनके सहकर्मी ने जब उन्हें इस हालत में देखा तो उन्होंने शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुशवाहा को फोन किया।
वीरेंद्र कुशवाहा बिना समय गवाई बैंक कर्मचारी विक्रम सिंह को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायल मुरसलीन अहमद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद लेकर आए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद की चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में कैशियर मुरसलीन अहमद के कंधे की हड्डी टूट गई है।