जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नगरध्यक्ष प्रमोद दिवाकर तथा महामंत्री प्रदीप कुमार गंगवार के नेतृत्व में दर्जनों लोग कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने कोतवाली के गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि नगर के मोहल्ला डाम कालोनी से एक विवाहित युवती पिछले तीन दिनों से लापता है। पुलिस ने इस पर संज्ञान लेने के बजाए उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। कोतवाली के गेट पर प्रदर्शन करते देख प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अक्रोशित लोगों से वार्ता की और गुमशुदगी दर्ज करके युवती को जल्द ही ढूंढ लाने का आश्वासन दिया