*डिजिटल अरेस्ट प्रकरण: आगरा में महिला टीचर की जान गई.. बेटी के सेक्स रैकेट में पकडे जाने की बात कहकर धमका रहे थे साइबर क्रिमनल*
देश में डिजिटल अरेस्ट के मामले में पहली जान UP के आगरा में एक सरकारी टीचर की गई है। साइबर क्राइम कर रहे व्यक्ति ने महिला अध्यापिका मालती वर्मा को कॉल करके धमकाया की ‘तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है’ .. मालती को बदमाशों ने ऑनलाइन उलझाए रखा। एक लाख की डिमांड चलती रही। महिला ने पैसा ट्रांसफर करने को बेटे को कॉल किया… इस बीच महिला की सांस फूल गई और हॉस्पिटल में मालती की मौत हो गई।