जनपद मुरादाबाद:-
मुरादाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो इकाई के सीओ मोहम्मद फाजिल सिद्दीकी को मूंढापांडे निवासी रफी ने शिकायत करते हुए बताया खनन की अनुमति के नाम पर उससे खनन अधिकारी का बाबू शारूख पाशा उसने 20 हजार रुपयों की रिश्वत मांग रहा। लेकिन वह रिश्वत नहीं देना चाहता और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। सीओ एंटी करप्शन मोहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने शिकायत के आधार पर इंस्पेक्टर नवल मारवाह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम को ट्रेप के लिए खनन कार्यालय में भेज दिया जिला मुख्यालय स्थित खनन अधिकारी के कार्यालय में एंटी करप्शन के इस ट्रेप के बाद गिरफ्तार किए गए बाबू की गिरफ्तारी से अन्य सभी विभागों के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। एंटी करप्शन की टीम जिला मुख्यालय कचहरी परिसर से बाबू को अपनी कस्टडी में पकड़कर बाहर खड़े वाहन तक लाई और वाहन से सीधे थाना सिविल लाइंस पहुंच गए। टीम ने बाबू के खिलाफ आगे कार्रवाई शुरू कर दी