जनपद रामपुर:-
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने तहसील सदर के ग्राम केसरपुर और सींगनखेड़ा पहुंचकर आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के निस्तारण की स्थिति और गुणवत्ता का सत्यापन किया।
औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता से उनकी समस्या के समाधान के बारे में बातचीत की। शिकायतकर्ता ने समाधान को लेकर संतुष्टि जताई। केसरपुर में चकरोड की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई थी तथा सींगनखेड़ा में आबादी के बीच बने खड़ंजा मार्ग पर अवैध निर्माण कराए जाने की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी।
जिलाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को निर्देश दिए कि उनके राजस्व क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और अवैध कब्जे के मामलों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारण होना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर श्रीमती मोनिका सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।