उत्तर प्रदेश:-
लखनऊ ( आज से) यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार तक पुलिसकर्मियों ने आगामी त्योहारों जैसे दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां एक माह के लिए रद कर दी है। डीजीपी ने 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक त्योहारों से पहले कानून और व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 अक्टूबर से 8 नवंबर तक एक महीने के लिए ! सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। । उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के – आगामी त्योहारों के कारण छुट्टियां रद्द की गई हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने 8 अक्टूबर से 8 नवंबर अवसर पर
त्योहारों को लेकर विभाग का बड़ा फैसला छुट्टियों पर प्रतिबंध लगाने वाला एक सर्कुलर जारी किया है। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति पर ही किसी को छुट्टी दी जाएगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को आगामी त्योहारों के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के निर्देश दिए है। त्योहारों के दौरान लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वाराणसी में गंगा घाटों की सफाई का काम जारी है। बाजारों में काफी भीड़ होगी, इस दौरान भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। त्योहारों के दौरान हुड़दंगबाजों और माहौल खराब करने वाले पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिसकर्मियों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा ताकि त्योहारों के जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।