उत्तर प्रदेश:-
यूपी के प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले का एक्सीडेंट हो गया है। खबर आ रही कि इस हादसे में मंत्री को गंभीर चोटें आईं है। साथ ही काफिले की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसके बाद मंत्री संजय निषाद को जिले के मेडिकल कॉलेज़ में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ये दुर्घटना प्रतापगढ रायबरेली बॉर्डर के करिहा बाज़ार के पास हुआ है। मंत्री अपने काफिले के साथ कई जा रहे थे। इसी बीच उनका काफिला एक्सीडेंट का शिकार हो गया। हादसे में मंत्री को चोट लगी है। मंत्री को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है। जानकारी मिलते ही मौके पर मेडिकल कॉलेज डीएम और एसपी पहुंचे हैं।