जनपद रामपुर> जीएसटी विभाग की टीम को देखकर व्यापारी अक्सर डर जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो डरना तो छोड़िए उन्हीं पर हमला कर देते हैं। हाल ही में रामपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां सत्ताधारी पार्टी के नेता के बेटे आशु भय्या पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जीएसटी अधिकारियों पर ही हमला कर दिया।
<>दावों की मानें तो जीएसटी की मोबाइल स्क्वॉड की टीम ने एक गाड़ी को रोका और उसके कागजात मांगे। जब टीम जीएसटी ऑफिस के पास पहुंची, तब वहां पहले से ही आशु और उसके साथियों का ग्रुप मौजूद था। आरोप है कि जैसे ही जीएसटी टीम वहां पहुंची, उन्होंने जीएसटी अधिकारियों के साथ बदतमीजी की। न सिर्फ उन्होंने अधिकारियों के साथ गाली-गलौज की, बल्कि यूपी पुलिस के जवानों के साथ भी मारपीट की। पूरे जीएसटी कार्यालय में हंगामा मच गया!