मेरठ:— एल-ब्लाक चौकी पर चेकिंग करते समय हिस्ट्रीशीटरों ने दारोगा और सिपाही पर थार चढ़ाई। उनकी फैंटम क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि सिपाही घायल हो गए । दारोगा ने कूद कर जान बचाई
पुलिस ने घेराबंदी करते समय थार और उसमें सवार एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ लिया, जबकि थार का मालिक और उसका साथी मौके से भाग गए। तीनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बांधा डालने और जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

