जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर के थाना कैमरी क्षेत्र के गांव ताल महावर मैं 14 साल की नाबालिक लड़की के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को थाना केमरी पुलिस ने बिना कार्यवाही किये छोड़ दिया यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है गांव के लोग थाना कैमरी पुलिस को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं जबकि यूपी की योगी सरकार नारी शक्ति करण जागरूकता अभियान चल रही है
केमरी थाने में लड़की के माता-पिता ने 14 अक्टूबर को थाने पर तहरीर दी थी कि ब्रजपाल पुत्र केवल ग्राम ताल महावर निवासी ने उसकी पुत्री के साथ उसके घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया पुत्री व उसके छोटे-छोटे भाइयों के द्वारा शोर मचाने पर आरोपी युवक भाग गया और जाते-जाते लड़की को जान से मार डालने की धमकी देकर गया जिस पर थाना कैमरी पुलिस ने ब्रजपाल पुत्र केवल निवासी ग्राम ताल महावर थाना कैमरी तहसील बिलासपुर को लड़की पक्ष की तहरीर के आधार पर गिरफ्तार कर हवालात में बंद दिया था लेकिन 2 दिन के बाद बिना कोई कार्रवाई किए आरोपी युवक को थाना कैमरी पुलिस ने छोड़ दिया लड़की के परिवार में थाना कैमरी पुलिस के प्रति असंतोष की भावना है उन्होंने कहा की बृजपाल दबंग किस्म का व्यक्ति है अगर मेरी लड़की या मेरे परिवार में कोई घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदार थाना कैमरी पुलिस होगी क्योंकि उन्होंने हमारे साथ अन्याय किया है न्याय नहीं किया हम गरीब व्यक्ति हैं हमारे पास पुलिस को देने के लिए पैसा नहीं था इसलिए हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई पुलिस हमेशा पैसे वालों का ही साथ देती है गरीबों का नहीं

