हापुड :- जनपद हापुड़ के ग्राम पंचायत बरखंडा के अंदर साफ सफाई व्यवस्था की खुलती पोल ग्राम प्रधान सुरेश चन्द नहीं कर रहे हैं कोई काम ग्राम प्रधान द्वारा गांव में झोड़ पर अवैध कब्जा किया गया । ग्राम वासियों ने बताया कि झोड़ की जमीन 84 बीघा के लगभग है जिसमें मौके पर 50-60 भीगा है बाकी सब अवैध कब्जा हुआ है।
योगी सरकार में ऐसे ग्राम प्रधानों पर क्यों नहीं होती कोई सख्त कार्रवाई
जिसकी कई बार कंप्लेंट भी करी गई ग्राम प्रधान पर जुर्माना 48000 रुपए लगाया गया ओर उसके एक साथी पर भी 48000 का जुर्माना लगा है लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है।ओर न ही अभी तक कोई जमीन कब्जा मुक्त कि गई
प्रधान ने झोड़ पर चौबंदी के लिए खंबे लगाए जिनमें कोई तार भी नहीं डाला गया जिसकी वजह से खंभे टूट कर गिरे लगे
ग्राम वासियों का कहना है कि गांव में एक अमृत सरोवर पार्क जिसकी साफ सफाई भी नहीं होती पार्क में दूब घास की कटिंग भी नहीं होती कुर्सी वगैरह सब टूटी हुई। ग्राम वासियों का कहना की पार्क में कोई लाइट भी नहीं लगी
रास्ते भी टूटे हुए और रास्तों पर गंदगी का ढेर लगा हुआ जिसमे ये भी बताया गया कि ग्राम सचिव भी नहीं आते ओर ग्राम पंचायत सहायक मधु रानी भी समय से पहले अपने घर चली जाती है और जिस जगह पर ये बैठी हैं ग्राम पंचायत सचिवालय में वहां पर टॉयलेटों की साफ सफाई भी नहीं होती बच्चों को पढ़ने के लिए भी किताबें नहीं है कंप्यूटर नहीं है
ग्राम पंचायत सचिवालय बनखंडा रमपूरा किशनपुरा विकासखंड जनपद हापुड़ को बनाया गया बुग्गी गाड़ी पार्किंग और प्राइवेट सीमेंट एजेंसी , सरकारी सचिवालय को कर रहे हैं प्राइवेट कामों में इस्तेमाल ।