शाम 4 बजे की बड़ी खबरें


उत्तर प्रदेश:-

➡लखनऊ-सपा कार्यालय में चल रही बैठक समाप्त, मुजफ्फरनगर के नेताओं के साथ हुई बैठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ले रहे थे बैठक, मीरापुर सीट पर प्रत्याशी को लेकर चर्चा, अखिलेश यादव ने टिकट दावेदारों से बात की, जल्द ही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का एलान करेगी, समाजवादी पार्टी अपने पास ही रखेगी मीरापुर सीट

 

➡लखनऊ-RLD का डेलीगेशन मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचा, मीरापुर सीट पर उपचुनाव की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की, प्रवक्ता अनिल दुबे के नेतृत्व में RLD प्रतिनिधिमंडल पहुंचा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को आरएलडी ने ज्ञापन सौंपा, 13 के बजाय 20 नवंबर को मीरापुर उपचुनाव कराने की मांग

 

➡लखनऊ-प्रदर्शन कर रहे KGMU के डॉक्टरों की चेतावनी, सोमवार से करेंगे पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार-डॉक्टर, मांगे पूरी ना होने पर पूर्ण रूप से होगा का बहिष्कार, ऑपरेशन, OPD समेत स्वास्थ्य सेवाएं होगी ठप, कोलकाता घटना पर प्रदर्शन कर न्याय की मांग, धरना प्रदर्शन के साथ डॉक्टर कर रहे भूख हड़ताल

 

➡कानपुर-कलेक्ट्रेट में सीसामऊ उपचुनाव नामांकन की तैयारी , नामांकन की तैयारियों का डीसीपी पूर्वी ने जायजा, सेफ एंट्री, एक्जिट प्वाइंट की तैयारियां परखी , प्रत्याशियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

 

➡बहराइच-बहराइच हिंसा से जुड़ी सबसे बड़ी खबरहिंसा के 2 आरोपियों का हुआ एनकाउंटर, आरोपी सरफराज,तालिब का हुआ एनकाउंटर, नेपाल भागने की फिराक में थे सरफराज,तालिब

 

➡बहराइच-बहराइच हिंसा से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, पुलिस एनकाउंटर में आरोपी सरफराज ढेर, पुलिस ने अभी मौत की पुष्टि नहीं की, दूसरे आरोपी तालिब के पैर में गोली लगी, नेपाल भागने की फिराक में थे सरफराज,तालिब

 

➡हापुड़- गढ़ SDM ने संज्ञान लिया, भ्रष्ट लेखपाल का रिश्वत लेने के मामले में कार्रवाई, भ्रष्ट लेखपाल साबिर को सस्पेंड किया, लेखपाल ने सहयोगी दीपक के साथ ली थी रिश्वत, रिश्वत कांड में पहले भी सस्पेंड हो चुका लेखपाल साबिर, फर्द में नाम चढ़ाने के नाम पर लेखपाल ने ली थी रिश्वत, गढ़ तहसील में तैनात है भ्रष्ट लेखपाल साबिर

 

➡उन्नाव-उन्नाव पुलिस और एसओजी टीम को मिली सफलता, जाली नोट छापने, तस्करी करने वाला गिरोह चढ़ा हत्थे, दो लाख 95 हज़ार 800 रुपये के जाली नोट बरामद, चेकिंग के दौरान कार से 500 रुपये 394 जाली नोट बरामद, 100 रुपये के 988 जाली नोट, एक एप्सन प्रिंटर बरामद, मॉडम, मॉनिटर, सीपीयू, पेपर कटर, लैपटॉप अन्य चीजें बरामद, SOG, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई, औरास के कटरा तरौना पुल के पास से किया गिरफ्तार

 

➡गोरखपुर-राजकीय स्पर्श दृष्टिबाधित कॉलेज के छात्रों का हंगामा , डीएम कार्यालय पर की तोड़फोड़, खिड़की के शीशे तोड़े, 3 टीचर का ट्रांसफर रुकवाने की मांग को लेकर हंगामा, जिलाधिकारी कार्यालय पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया, समझा रही पुलिस से भी छात्रों ने की धक्का मुक्की, सेशन में 3 टीचर का ट्रांसफर हुआ,उन्हें रोका जाए-छात्र, उनके ट्रांसफर से हम लोगों की पढ़ाई रुक जाएगी-छात्र, कॉलेज में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित हो-छात्र

 

➡कन्नौज-सपा MLC लाल बिहारी यादव का बड़ा बयान, बहराइच में हुआ दंगा सुनियोजित था-लाल बिहारी, भाजपा हिन्दू मुस्लिम दंगों को बनाती है मुद्दा-लाल बिहारी, पार्लियामेंट चुनाव से बीजेपी बहुत डरी है- लाल बिहारी, इसीलिए मिल्कीपुर सीट से नहीं की घोषणा- लाल बिहारी, बहराइच दंगा पुलिसिया चूक का नतीजा है-लाल बिहारी, सपा का डेलीगेशन दोनों पक्षों के घर जाएंगे-लाल बिहारी

 

➡मेरठ-छेड़छाड़,मारपीट के पीड़ित परिवार पर फैसले का दबाव, फैसला नहीं करने पर डराया धमकाया जा रहा, दबंगों ने किशोरी से छेड़छाड़ कर परिवार पर हमला बोला, किशोरी के माता-पिता की पिटाई कर हाथ तोड़ा था, मुकदमा दर्ज, थाना पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की, SSP से दूसरे थाने में जांच ट्रांसफर करने की गुहार, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के खड़ौली गांव का मामला

 

➡सुल्तानपुर-चलती स्कूल बस में अचानक धुआं उठता देख मचा हड़कंप, आनन फानन में स्कूल बस रोक बच्चों को उतारा गया, ग्रामीणों की मदद से बुझाई गई बस में लगी आग, अलीगंज के ऊंचगांव के SBS पब्लिक स्कूल की है बस, बल्दीराय थानाक्षेत्र स्थित हलियापुर सुल्तानपुर मार्ग की घटना

 

➡हापुड़ -युवक का बीच सड़क पर हाइवोल्टेज ड्रामा, बीच सड़क पर खड़ा होकर गाड़ियों को रोका , जा रहे ट्रक के सामने बीच सड़क पर लेटा, उत्पात मचा रहे युवक को राहगीरों ने जमकर पीटा, युवक का बीच सड़क उत्पात मचाते वीडियो वायरल, नगर कोतवाली के तहसील चौराहे का मामला

 

➡दिल्ली-कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा, बिहार में जहरीली शराब से अब तक 36 मौतें हुई-खरगे, लोगों की मृत्यु बेहद पीड़ादायक और दुःखद है- खरगे, पीड़ितों के शोकाकुल परिजनों को गहरी संवेदनाएं-खरगे, ‘सरकार से अनुरोध दोषियों को कड़ी, सज़ा दिलवाई जाए’ , ‘इससे पहले अवैध शराब से कई लोगों ने जान गंवाई है’, ‘बिहार सरकार अवैध शराब का कारोबार रोकने में विफल’

 

➡दिल्ली-इंडियन रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया, रेल मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया, एडवांस रिजर्वेशन की समयसीमा घटाकर 60 दिन की गई, 4 महीने के बजाय 2 महीने पहले रिजर्वेशन करवा पाएंगे, इंडियन रेलवे का ये नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!