जनपद मुरादाबाद:-
जनपद मुरादाबाद के थाना मूंढापांढे
क्षेत्र के कई गांवों में खनन का कारोबार बे खोफ होकर चल रहा है। दलपतपुर, करनपुर, होलपुर उर्फ मदनापुर, मुडियां मलूकपुर, खाबाडिया भूड़, बरवाला खास, दौलारी, दौलरा करीब एक दर्जन से ज्यादां गांवों में अवैध खनन का कारोबार उरूज पर है। खनन माफिया रात दिन खनन का कार्य कर के पुलिस को खुला चैलेंज कर रहे हैं।रात होते ही खनन माफिया डंपर व ट्रालियों द्वारा क्षेत्र का जंगल खोखला करके मिट्टी की ढुलाई कर रहे हैं।रेत व बालू से भरे डंपरों लोगों का जीना दो भर कर रहे हैं।जिसको लेकर के आए दिन क्षेत्र की स्थापनिय मीडिया खबरें भी प्रकाशित करती ही रहती है। मगर खनन माफियाओं पर बड़ा संरक्षण होने के कारण उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं होती। या फिर पुलिस इन पर कार्यवाही करना ही नहीं चाहती। एक तरफ तो उत्तर प्रदेश कि भाजपा सरकार खनन को लेकर सख्त निर्देश देती ही रहती है। मगर फिर भी खनन माफियाओं के कारोबार पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।