कुंदरकी विधानसभा सीट से भारी मतों से जीते भाजपा उम्मीदवार रामवीर ठाकुर


मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से भारी मतों से जीते भाजपा उम्मीदवार रामवीर ठाकुर,

सबसे अहम बात ये है कि इनको मुसलमानों के हर बूथ हर इलाके से दबाकर मुस्लिम वोट पड़ा है,

 

ठाकुर रामवीर ने इस बार कैंपेन में खूब जाली टोपी पहनी। BJP ने यहां ‘कटोगे तो बंटोगे’ का नारा भी नहीं दिया। स्पष्ट कहा जाए तो इस सीट की कमान खुद CM योगी ने अपने हाथ में ले रखी थी। उसकी वजह ये थी कि BJP इस मुस्लिम बाहुल्य सीट को पिछले 31 साल से नहीं जीत पाई थी। ऐसे में BJP के अल्पसंख्यसक मोर्चा ने यहां पूरी ताकत झोंक दी। मुस्लिम इलाकों में घर-घर गए। गली-गली बैठकें की।

 

BJP प्रत्याशी रामवीर ठाकुर ने भी कह दिया था- एक बार अपनाकर ढाई साल तक मुझे देखो। अगर काम कराऊं तो अगली बार जिता देना, वरना हरा देना।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!