भागो भागो बुलडोजर आया


जनपद संभल:-

*अतिक्रमण पर गरजा पालिका का बुलडोजर,नाले पर बनी दुकानें पूरी तरह ध्वस्त*

रिपोर्टर :- आर के कश्यप

चंदौसी। मंगलवार को संभल जिले की नगर पालिका चंदौसी में एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। संभल गेट पर नगर पालिका की करीब नौ दुकानों को ध्वस्त कर जुर्माना वसूला गया।अतिक्रमण को भी टीम चिन्हित कर रही थी।प्रशासन की सख्ती से दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे।

चंदाैसी में अतिक्रमण अभियान करीब 8-10 दिन के बाद फिर से नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार को संभल गेट पर अतिक्रमण पर पालिका का बुलडोजर गरजा। यहां पालिका की दुकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

प्रशासन की सख्ती के चलते लोग खुद ही अपनी दुकानों व मकानों के बाहर नाले पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त करते नजर आए। 24 नवंबर को संभल में बवाल होने से शहर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को रोक दिया गया था। मंगलवार की सुबह 9:00 बजे अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर टीम व जेसीबी एवं पीएसी बल के साथ संभल गेट पहुंच गए ।

वहां सबसे पहले बीएमजी इंटर कॉलेज के बाहर बनी पालिका की दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। वहीं नाले पर बने दुकानों की स्लैप को ध्वस्त किया। प्रशासन का रुख देख दुकानदार खुद ही अपनी-अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण को ध्वस्त करने में जुट गए।देर शाम तक अभियान जारी रहा। बीएमजी इंटर कॉलेज से आगे एक मकान का काफी हिस्सा अतिक्रमण के दायरे में आ रहा है। प्रशासन ने मकान स्वामी को अतिक्रमण हटाने को कहा है। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि बुधवार को भी अतिक्रमण अभियान जारी रहेगा। संभल गेट पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सुनहरी मस्जिद से सीएचसी तक का एरिया बंद कर दिया गया। जिससे यातायात प्रभावित हो गया। ्


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!