जनपद रामपुर:—:-
जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर के कस्बा केमरी थाना क्षेत्र के मालनखेड़ा और पजईया गांव के बीच नहर किनारे लगे सेमल के पांच पेड़ रविवार रात चोरों ने काट दिए। ग्रामीणों को जब इसकी भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचे, लेकिन चोर लकड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। कटी हुई लकड़ी को लेकर दोनों गांवों के लोग आपस में उलझ पड़े। इसी बीच नहर विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।
घटना की सूचना केमरी पुलिस को दी गई है। मालनखेड़ा और पजईया गांव के बीच नहर किनारे पुराने सेमल के पेड़ लगे हुए थे। रविवार रात चोरों ने इन पेड़ों को काटना शुरू किया। पांच पेड़ काटकर जमीन पर
गिरा दिए गए थे। तभी ग्रामीणों को घटना की भनक लग गई। मौके पर पहुंचते ही चोर लकड़ी छोड़कर फरार हो गए। मुफ्त की लकड़ी पर कब्जा जमाने के चक्कर में दोनों गांवों के लोग आपस में भिड़ गए। कुछ समय तक जमकर कहासुनी और हाथापाई हुई। घटना की सूचना मिलने पर सहायक अभियंता ने जिलेदार विवेक सक्सेना और सींचपाल को मौके पर भेजा। दोनों कर्मियों ने लकड़ी को कब्जे में लेकर रात में ही ट्रैक्टर-ट्राली से एसडीओ कार्यालय पहुंचा दिया। सहायक अभियंता ने घटना की तहरीर केमरी थाने में दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी