स्वच्छ भारत मिशन की प्रधान और सचिव उड़ा रहे धज्जियां


जनपद संभल:-

*फिरोजपुर वोण्डा में जलभराव व गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन*

( सह संपादक आर के कश्यप)

केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार लगातार ग्राम पंचायतों को सुधारने के लाख प्रयास कर रही हो लेकिन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की मनमानी से ग्राम पंचायतों का नक्शा वही का वही है। जिसमें किसी गांव में शौचालयों की खस्ता हालत तो किसी ग्राम पंचायत सचिवालय पर ताला लटक रहा तो कहीं मुख्य सड़क पर गंदा पानी एवं कीचड़ पसरी हुई है ऐसा ही मामला विकासखंड बनिया खेड़ा की ग्राम पंचायत मिठनपुर मौजा के माझरा गांव फिरोजपुर वोण्डा का सामने आया है। करीब एक साल से इस रास्ते पर जल भरा एवं कीचड़ पसरी है। ग्राम प्रधान सचिव से समस्या के निस्तारण के बारे में कई बार शिकायत की है।फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ हैं। जिसमें मुख्य रास्ते पर गंदे पानी एवं कीचड़ से ग्रामीण व बच्चे निकलने को मजबूर हैं लेकिन ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव इसे अनदेखा कर अपनी मनमर्जी पर तुले हैं।विकासखंड बनियाखेड़ा के ग्राम पंचायत मिठनपुर मौजा के माझरा फिरोजपुर वोण्डा में अमरपाल सिंह फौजी के मकान से सीसी रोड मैन सड़क तक करीब 40-50 मीटर में गांव के मुख्य रास्ते पर जलभराव होने पर कीचड़ एवं गंदा पानी भरा है। जिससे ग्रामीण गन्दे पानी एवं कीचड़ से निकलने को मजबूर हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ आक्रोश फैला है। जहां ग्रामीणों ने एकत्रित होकर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार सड़क पर जलभराव एवं कीचड़ की सफाई के लिए शिकायत की गई है। लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं है। जिसको लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि यदि सड़क पर भरे कीचड़ एवं पानी निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से भरकर विकास खंड मुख्यालय पर पहुंच धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसके जिम्मेदार पंचायत विभाग के उच्च अधिकारी होंगे। हमारे पूरे गांव का सबसे ज्यादा यही रास्ता खराब है। जिसकी कई बार शिकायत भी हो चुकी है लेकिन अभी मार्ग सही नहीं हुआ है। रास्ते में गंदा पानी एवं कीचड़ भरी रहने से ग्रामीण व स्कूली बच्चे गंदे पानी से गुजर रहे। जल निकासी के उचित प्रबंध किए जाने की मांग की है।

गांव में पसरी गंदगी को लेकर तरह-तरह की बीमारियां ने पैर पसार लिए हैं। कई लोग बीमारी के शिकार भी हैं सभी ग्रामीणों ने पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीणों में रीता, वीरवती, सत्यवती, सुमन, कुसुम, वीरवाला, सरोज, राजेंद्र सिंह, सचिन यादव, राहुल, सुमित, संजीव, अमरपाल फौजी, मनोज कुमार ,राजेंद्र यादव, सतीश कुमार, महेंद्र सिंह आदि ग्रामीण एवं महिलाएं शामिल रही।

*क्या कहते हैं जिम्मेदार*

ग्राम पंचायत मिठनपुर मौजा के माझरा फिरोजपुर वोण्डा में मुख्य मार्ग पर जलभराव एवं गंदगी यदि है, तो जांच कराकर ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण किया जाएगा यदि किसी कर्मचारी की मनमानी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

*नीरज कुमार सिंह एडीओ पंचायत बनिया खेड़ा (संभल)*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!