जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर में शहर के चर्चित यतीमखाना प्रकरण में गवाही के लिए बुलाए गए दरोगा अनिल कुमार मंगलवार को पेश नहीं हुए, जिससे न्यायालय ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया। यह केस एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रहा है।दरोगा अनिल कुमार, जो वर्तमान में बिजनौर में तैनात हैं,गवाही के लिए कोर्ट में पेश नहीं हुए।कोर्ट ने उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया,जबकि गवाह सुरजीत को जमानती वारंट भेजा गया है।अगली सुनवाई की तारीख
गवाह जितेंद्र वर्मा को कोर्ट ने सम्मन जारी किया है।अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी।यतीमखाना प्रकरण शहर का एक चर्चित मामला है,जिसमें गवाहों की भूमिका अहम मानी जा रही है।