जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर में एसपी के निर्देश पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वालम्बन के तहत मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत विशेष अभियान के दृष्टिगत महिला सुरक्षा दल थाना अजीमनगर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खौद का मझरा/ग्राम खौद बाजार में चौपाल लगाकर महिलाओ/बालिकाओं एवं मॉडल पब्लिक स्कूल खौद का मझरा में छात्र-छात्राओं साइबर क्राइम से बचने के उपाय,महिला सम्बन्धी अपराध,हेल्पलाइन नंबरों (1930- साइबर क्राइम, 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा,1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा)एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओ (1.वृद्धा पेंशन योजना,2.विधवा पेंशन योजना,3.मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,4.राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,5.पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना, 6.मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,7.निराश्रित महिला पेंशन योजना)की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।