जनपद रामपुर:-
ठाकुर की तहसील बिलासपुर में विद्युत संबधी छह सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू भानु-गुट के कार्यकर्ताओं ने बिजलीघर में धरना देकर जोरदार नारेबाजी की।आक्रोशित किसानों ने विद्युत अधिकारियों को बंधक बनाकर धरनास्थल पर ही बैठा लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई।भारतीय किसान यूनियन भानु-गुट के तमाम कार्यकर्ता बुधवार की पूर्वाह ग्यारह बजे संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व एकत्र होकर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए रामपुर रोड स्थित स्थानीय बिजलीघर पहुंचें और दरिया बिछाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।सूचना पाकर पहुंचें एक्सीईएन करमवीर सिंह व एसडीओ प्रदीप कुमार प्रसाद को किसानों ने दोनों अधिकारियों को बंधक बनाकर धरनास्थल पर ही बैठा लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई।धरना स्थल पर मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वारसी ने कहा कि अशोकनगर बिजलीघर पर तैनात उपखंड अधिकारी व जेई ने मिलकर शर्मा ढाबे के निकट ग्यारह हजार केवीए की लाइन का बिना स्टीमेट के मोटी रकम लेकर हटाई गई है।इसके अलावा ग्रीन पार्क में स्टीमेट के नाम पर आठ हजार रूपए लेकर बिना स्टीमेट बनाए रकम हड़प ली और फर्जी तरीके से कनेक्शन दे दिया गया उन्होंने कहा मोटी मोटी रकम लेकर 150 से 200 मीटर की दूरी पर घरेलू कनेक्शन दिए गए और कोई कनेक्शन मांगता है,उससे भी पांच हजार की रिश्वत मांगी जाती है,और ना देने पर कनेक्शन नही दिया जाता है,उन्होंने कहा कि अनवरिया बिजलीघर से बहांपुर गंगापुर, हरैया कलां आदि गांवों में लाखों के बकायेदारों को नया कनेक्शन मोटी रकम लेकर दिया जा रहा है जबकि किसानों का विभागीय अधिकारियों द्वारा शोषण उत्पीड़न किया जा रहा है,जिससे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।करीब तीन घंटे चले किसानों के धरने के बाद एक्सीईएन ने छह सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन लिया और शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया।इस मौकें पर मतलूब हसन,मुराद खां,कदीर आलम,अहमद वली,हनीफ खां,ज़ुबैर,फरीद खां, अमरजीत सिंह,अफसर अली,बब्लू आदि मौजूद रहे।