जनपद रामपुर:- बिलासपुर:-
जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील से संभल हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे व्यापारी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया,और उन्हें एक मैरिज हॉल में नज़रबंद कर दिया।इस दौरान व्यापारी नेताओं ने सरकार को लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया।सोमवार को उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तहसील अध्यक्ष मोहम्मद यासीन व नगराध्यक्ष मोहम्मद अनस खां के नेतृत्व में मुहल्ला भट्टी टोला स्थित मैरिज हॉल पर एकत्र हुए बिलासपुर के व्यापारियों की संभल जाने की खबर जैसे ही पुलिस को मिली कस्बा चौकी इंचार्ज ललित कुमार एसआई विनोद कुमार गौतम मय पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए और सभी व्यापारी पदाधिकारियों को रास्ते में ही रोक दिया और मैरिज हॉल में ही नज़रबंद कर दिया। तहसील अध्यक्ष व नगराध्यक्ष ने कहा कि बीती 24 नवंबर को संभल में हुई अमानवीय घटना के बाद उनका प्रतिनिधि मंडल वहां के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए जा रहे थें लेकिन यह यूपी सरकार की तानाशाही है,जिससे लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, उन्होंने कहा वह व्यापार मंडल के पदाधिकारी व प्रतिनिधि होने के नाते वहां के पीड़ित परिवारों का दुःख बांटने के लिए जा रहे हैं,लेकिन उन्हें रोककर पुलिस ने नज़रबंद कर दिया यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस मौकें पर रामजीवन गौतम,माहिर खां,किशोरी लाल प्रजापति,बलवंत राजू,शोएब सलमानी,बाबू खां, आदि मौजूद रहे।