लखनऊ (रिपोटर अशोक पांडे ) लखनऊ मे समाजवादी पार्टी ने मित्रसेन यादव उर्फ दुर्गेश को समाजवादी पार्टी का पिछड़ा प्रकोष्ठ व सचिव नियुक्त किया है समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महासचिव चंद्र प्रकाश यादव ने पत्र देकर बधाई दी। दुर्गेश को पिछड़ा वर्ग का सचिव बनाए जाने से लोगों में खुशी का माहौल है दुर्गेश से बात करने पर बताया कि पार्टी में सबका सम्मान होगा किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा तथा वर्तमान सरकार के बारे में बताया की जनता परेशान है अधिकारी जनता की सुन नही रहे हैं उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियां आज भी जनता के बीच में है वर्तमान सरकार उसका श्री ले रही है सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास यह छलावा है एक वर्ग पीड़ित होता जा रहा है दूसरा वर्ग अमीर होता जा रहा है मुझे बताया कि सबका साथ सबका सम्मान के उद्देश्य से काम किया जाए और जनता के बीच में 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेंगी किसी उद्देश्य से और इसी लक्ष्य से हम सब कार्यकर्ता काम करेंगे इस अवसर पर आशीष गुप्ता दिनेश चंद्र सीमा रीमा आदि लोग मौजूद रहे
दुर्गेश यादव बने समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सचिव
