पत्रकार को धमकी देने वाले आरोपी को भेजा जेल


जनपद रामपुर:-

शाहबाद नगर में सरकारी जमीन पर बनी अवैध दुकानों की खबर सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता से छापी गई थी जिससे बौखला कर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति के एक हिमायती प्रमोद यादव ने एक समाचार ड पत्र के पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था

पत्रकार एहसान खा जो कि शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं बुधवार की रात लगभग आठ बजे संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए वह अपने घर ग्राम मित्तरपुर से शाहबाद आ रहे थे शाहबाद आने के बाद वह अपनी गाड़ी में डीजल भरवाने के लिए बिलारी बस स्टैंड के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर रुके इसी बीच प्रमोद यादव और सत्येंद्र यादव तथा एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया पत्रकार एहसान खान का आरोप है कि उपरोक्त लोग सरकारी जमीन पर बनी दुकानों के समाचार छपने के बारे में पूछने लगे और कहने लगे कि तुमने खबर क्यों छापी है इस पर पत्रकार एहसान खान कहा कि यह खबर सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित की गई है इसी दौरान प्रमोद यादव ने पत्रकार एहसान खान के साथ अभद्र तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया और गाली – गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिसकी जानकारी तुरंत पत्रकार एहसान खान ने शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष – व महासचिव तथा अन्य पदाधिकारियो को दी सूचना पर सभी पदाधिकारी • तथा सदस्य एकत्र होकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत से मिले और पत्रकार एहसान खान के साथ हुई घटना से अवगत कराया। पुलिस – ने तहरीर के आधार पर प्रमोद यादव, सत्येंद्र यादव एवं एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की और शांति • भंग में चालान कर संबंधित न्यायालय में पेश किया जहां से मजिस्ट्रेट ने जमानत अस्वीकार करते हुए उसे जेल भेज दिया है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!