जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर के बहांपुर गांव के किनारे बह रही भाखड़ा नदी में मगरमच्छ देखें जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार मछली पकड़ने के लिए लगाए गए जाल में मगरमच्छ फंसा लेकिन पानी में तेजी से इधर-उधर हो गया। मिलकखानम के गांव मुस्तुफाबाद खुर्द गांव से गुजर रही पीलाखार नदी में रविवार को बड़े से मगरमच्छ देखने के बाद दहशत बन गई थी। गुरूवार को बिलासपुर में तहसील क्षेत्र के बहांपुर गांव के अंदर से गुजर रही भाखड़ा नदी में मगरमच्छ देखने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। गांव की प्रधान जीनत जहां के देवर उवैस खां ने बताया कि दो दिन पहले रात में गांव के रहने वाले खुर्शीद मियां के घर के नीचे बह रही भाखड़ा नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया था, इस दौरान उस जाल में मछली तो, फंसी नही बल्कि मगरमच्छ फंस गया सूचना पाकर वह भी साथियों के साथ मौकें पहुंचें और उन्होंने भी मगरमच्छ देखा लेकिन मगरमच्छ बड़ा होने के कारण जाल को वह झपटकर पानी में इधर-उधर हो गया। इसके बाद उन्होंने इसकी वन विभाग को सूचना दी लेकिन मौकें पर अभी तक कोई भी नही पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ लगातार नदी में इधर-उधर ग्रामीणों को दिखाई पड़ रहा है, जिससे दहशत बनी हुई है। वन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सूचना के बाद उन्होंने टीम को मौके पर रवाना कर दिया है, शीघ्र ही उसकी खोजबीन कर पकड़ लिया जाएगा।