बिलासपुर तहसील में एक बार फिर बलात्कार का किया प्रयास


 

जनपद रामपुर::-                              (सह संपादक आरके कश्यप)

जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में माया वती पत्नी छोटे लाल निवासी गुरुनानक कॉलोनी ग्राम खौदलपुर तह० व थाना बिलासपुर  को विजय निवासी ग्राम खौदलपुर गुरुनानक कॉलोनी तह० व थाना बिलासपुर नेअपने अन्य 2 व्यक्तियों के साथ  पीड़िता के घर में घुस गये और जब तक पीड़ित महिला कुछ समझ पाती उक्त व्यक्ति मायावती के कमरे में घुस गये और विजय ने प्रार्थनी से पुरानी रंजीस मानते हुये बुरी नियत से महिला को दबोच लिया और  उसके के साथ अशलील हरकते करने लगा और जबरन बालात्कार करने का प्रयास करने लगे विजय ने  महिला की सलवार का नारा तोड़ दिया और जमीन पर गिरा लिया किसी तरह महिला ने शोर मचाया तो विजय अपने अन्य दो साथियों के साथ महिला को खींचता हुआ बाहर ले आया और तीनों व्यक्तियों ने महिला को बुरी तरह लातों घूंसों से मारा पीटा और बाल पकड़कर खींचते हुये रोड पर ले आया और लातों घूंसों से मरते पीटते रहे महिला चीखती चिल्लाती रही व्यक्ति प्रार्थनी को मरते पीटते रहे विजय पीड़ित महिला पर गलत नियत रखता है कहता है कि तू मेरे साथ सम्बन्ध बना वरना तुझे यहाँ रहने नहीं देंगे

हमारी लम्बी पहुंच है मारपीट कैमरे में कैद है जिसकी विडियो पीड़ित महिला के पास है। पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज  करा करके उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की सरकार और प्रशासन से मांग की है मेरी मदद की जाए ऐसे व्यक्ति समाज के नाम पर कलंक है ऐसे व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!