जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर की तहसील बिलासपुर में सैंजनी नदी से पुरानी शिवबाग मंडी व साप्ताहिक पैठ समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाली छोटी नहर पर फैले अतिक्रमण के चलते किसान अपनी फसलों की सिंचाई करने में विवश हैं,हालांकि नहर में छोड़ा गया पानी साप्ताहिक पैठ वाली नहर में जा रहा।दरअसल सैंजनी नदी से निकलकर खौदलपुर,पुरानी शिवबाग मंडी,पोस्ट ऑफिस रोड, शनिवार की साप्ताहिक पैठ, भट्टी टोला, कस्बा राजपुर आदि तमाम गांवों को जोड़ने वाली छोटी नहर लंबे समय से अतिक्रमण की जद में हैं। कब्जाधारियों के द्वारा नहर को पाटकर अपने अवैध निर्माण करा रखे है,जबकि सिंचाई विभाग द्वारा नहर में छोड़े गया पानी किसानों की फसलों को न मिलने के बजाय साप्ताहिक पैठ वाली नहर में गिर रहा है।फसलों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से किसान बेहद परेशान हैं। नागरिको में मोहम्मद मोनिस व पिंदरपाल का कहना है कि उनकी दुकानों के सामने से बह रही सैंजनी माइनर में पानी छोड़ दिया गया है,लेकिन यह पानी नहर में जाकर गिर रहा है,उन्होंने कहा नहर के आसपास बसे सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी फसलों की सिंचाई करने से वंचित हैं।उनका कहना है कि विभाग नहर पर फैले अतिक्रमण को मुक्त कराने की कृपा करें ताकि किसानों को सिंचाई करने में कोई असुविधा का सामना न करना पड़े,और सिंचाई के लिए स्वच्छ पानी मिल सकें।