जनपद रामपुर:-
रामपुर।पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की अध्यक्षता में रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें छ माह से अधिक समय से समस्त लम्बित पार्ट लम्बित एवं वांछित अपराधियों के निस्तारण के सम्बन्ध में आदेश कक्ष लिया गया।जिसमें जनपद के समस्त थानों के विवेचकगण अपने विवेचना रजिस्टर,अभियोग दैनिकियों के साथ उपस्थित रहे।आदेश कक्ष के दौरान विवेचकगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये आदेश कक्ष के दौरान पुलिस अधीक्षक,रामपुर द्वारा कुछ प्रश्न पूछे गये जिनका उप निरीक्षक श्रीकांत सत्यर्थी द्वारा सही व संतोषजनक उत्तर दिया गया। उप निरीक्षक श्रीकांत सत्यर्थी तैनाती कोतवाली मिलक को पुलिस रेगुलेशन/बीएनएसएस/बीएनएस की अच्छी जानकारी होने पर पुलिस अधिक द्वारा 500 रु नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।इस मौकें पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।