जनपद रामपुर:-
रामपुर मे उप्र. ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत वर्ष 2024-25 में विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं आयोजित होगी। मंगलवार को प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०८० अधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि विकास खण्ड शाहबाद में 18 व 19 दिसम्बर को चड्डा मिल का मैदान ग्राम तालकाबाद में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकास खण्ड चमरौआ में 19 व 20 दिसम्बर को शहीदे आजम स्पोर्टस स्टेडियम बमनपुरी, विकास खण्ड बिलासपुर में 19 व 20 दिसम्बर को गुरू नानक इंटर कालेज बिलासपुरविकास खण्ड स्वार में 21 व 22 दिसम्बर को ग्राम पदपुरी का खेल मैदान, विकास खण्ड सैदनगर में आगामी 21 व 22 दिसम्बर को राजकीय इन्दर कालेत मानकपुर बंजरिया का खेल मैदान एवं विकास खण्ड मिलक में आगामी 24 व 25 दिसम्बर को ग्राम तिराहा स्थित मिनी स्टेडियम में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं का आयोजन आठ खेल विधाओं एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वालीबाल, फुटवाल, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिन्टन में सबजूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयुवर्ग में महिला/बालिका एवं पुरूष/बालक श्रेणी में करायी जाएगी इच्छुक ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी अपने आधार कार्ड सहित अपने विकास खण्ड की नियत तिथि एवं स्थान पर प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।