मुरादाबाद :- big breaking:-
सह सम्पादक/ आर के कश्यप
जिला मुरादाबाद के भोजपुर पुलिस ने अवैध रूप से गौवंशीय मांस की बिक्री कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की ग्राम लालूवाला स्थित एक मीट की दुकान पर छापेमारी के दौरान 25 किलो गौवंशीय मांस बरामद किया गया, जबकि दुकान का मालिक मौके से फरार हो गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम, जिसमें उ0नि0 अनिल कुमार और उ0नि0 हरीशंकर यादव शामिल थे, ने त्वरित कार्रवाई की। छापे के दौरान दुकान पर मौजूद शाने आलम (28 वर्ष) और अल्ताफ (45 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे दुकान मालिक राशिद के साथ मिलकर मीट बेचते थे।
छापे मारी के दौरान 25 किलो गौवंशीय मांस,मीट काटने के औजार: कुल्हाड़ी, सुम्मी, छुरियां,तौल कांटा और बाट बरामद किए।
पशु चिकित्सक शिव कुमार राणा ने मौके पर पहुंचकर मांस की जांच की और इसे गौवंशीय मांस बताया। बरामद मांस को नष्ट कर दिया गया, जबकि औजार और अन्य सामान पुलिस ने जब्त कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3/5/8 C.S Act के तहत मामला दर्ज किया है और फरार आरोपी राशिद की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।