लेखपाल से मारपीट मोबाइल छीना फाड़े अभिलेख,दो के विरुद्ध मुकदमा


जनपद रामपुर:-

गाटा संख्या 288 पर 18/ईआरके,11एसटी की जांच करने पहुंचे लेखपाल पर हमला

बिलासपुर।राजस्व अभिलेखों के साथ गाटा संख्या 288 पर 18/ईआरके,11एसटी की जांच करने पहुंचे लेखपाल से पड़ोसी काश्तकार सहित दो लोगों ने मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और अभिलेखों फाड़ दिए।सूचना पर पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंचे एसडीएम ने मामले की जानकारी ली।वहीं देर शाम पुलिस ने पीड़ित लेखपाल का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।मामला रूद्र बिलास चौकी क्षेत्र का है।शुक्रवार की शाम तहसील क्षेत्र तैनात पीड़ित लेखपाल अवनीश कुमार ने बताया है कि पूर्वाह्न ग्यारह बजे बंगाली गांव मानपुर ओझा की गोकुलनगरी गांव में गाटा संख्या 288 के संबंध में गांव के रहने वाले मनजीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था।इस दौरान वह 18ईआरके, 11एसटी की जांच के लिए राजस्व अभिलेखों के साथ गया था। पीड़ित ने बताया इस दौरान स्थल की फोटो वीडियो बनाई जा रही थी।इससे नाराज़ होकर पड़ोसी काश्तकार गांव का रहने वाला उज्ज्वल दीदार सिंह उर्फ साबी और उसका नौकर आ धमका और अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीनकर अपने पास रख लिया और राजस्व अभिलेखों को फाड़कर खुर्द-बुर्द कर दिया।वही सूचना पाकर उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह, तहसीलदार निश्चय कुमार व नायब तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह के साथ मौकें पर पहुंचें और मामले की जांच की साथ ही उचित कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया।वही शाम में पुलिस ने पीड़ित लेखपाल का मेडिकल परीक्षण कराया और तहरीर के आधार पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!